Ac Me Paani Kyu Nikalta Hai – A C से पानी क्यों निकलता है , क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है , उम्मीद के साथ कह सकता हु नही सोचा होगा।
आज मैं इस पोस्ट को इसलिए लिख रहा हु क्यूँकि मुझसे भी किसी ने ये सवाल पूछा था , और मै इसका जवाब देने में असफल हो गया था, सच बताऊ तो मैंबहुत शर्मिंदा हो गया था,
इन्हें भी पढ़े – Is Tarah Se Jio Caller Tune Set Kare ?
इसलिए मैंने सोचा आज मैं इसके बारे में जानकारी एकत्रित करूँगा , क्योंकि जिस तरह आज ये प्रश्न पूछा गया और मैं नही बता पाया कल को कोई और भी पूछ सकता है।
फिर मैंने इसके बारे में पूरी तरह अध्धयन किया और फिर सोचा कि क्यों ना इस बात को अपने सब्सक्राइबर के साथ भी शेयर करता हु , ताकि मेरे तरह उन्हें ये दिक्कत न हो। तो चलिए फिर इस बारे में फटाफट जान लेते है कि Ac Se Paani Kyu Nikalta Hai ?
इन्हें भी पढ़े – Is Tarah Se TikTok App Se Paise Kamaye ?
Ac Me Pani Kyu Nikalata Hai / AC से पानी क्यों निकलता है ?
और कुछ समय के बाद यह बूॅदेें पानी के रूप में बर्तन के नीचे इकठ्ठा हो जाती है ऐसे ही जब AC चलता है तो उसमें उत्पन्न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और उन पाइपों के ऊपर पानी की बॅूदें जमा हो जाती हैं ,
इन्हें भी पढ़े – Is Tarah Se Free Me Website Banaye ?
और यही बूॅदें बाहर के गर्म वातावरण में आकर पानी में बदल जाती हैं और यही पानी Ac से बाहर निकलता है यही कारण है कि एयर कंडीशनर से पानी निकलता है
Last Word
अब आप समझ ही गये होंगे कि Ac Me paani kyu nikalta hai ? दोस्तो ये थी आज की छोटी सी पोस्ट उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा ।
ऐसे ही अन्य पोस्ट के लिए वेबसाइट के Notification Subscribe कर ले और रोजाना Visit करते रहे।
Share This Post With Your Friends !