|| आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आवेदन कैसे करें? | Abadi Bhumi ka Patta kaise karaye| आबादी भूमि किसकी होती है? | Whose populated land is it? | आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए जरूरी पात्रता | Necessary eligibility for taking Abadi land patta | How to apply for Abadi Bhoomi Patta? |
भारत में अभी ऐसे काफी गरीब परिवार निवास करते है जिनके पास रहने के लिए घर नही है न ही इन गरीब परिवारों की इतनी आमदनी है जो अपनी आय से पैसा बचाकर अपने परिवार के जीवन यापन के लिए घर का निर्माण करा सकें। घर न होने की बजह से ऐसे अधिकाँश परिवार फुटपाथ पर निवास करते है।
ऐसे गरीब परिवार के लिए भारत सरकार ने पट्टा योजना की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए गॉव, शहर कस्बे में पड़ी सरकारी जमीन को गरीब परिवारों पट्टा कराकर दिया जाता है।
लेकिन अधिकांश लोगों को आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी जानकारी नही है। इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में Abadi Bhumi ka Patta kaise karaye इसकी जानकारी देने जा रहे है। तो आइए जानते हैं –
आबादी भूमि किसकी होती है? | Whose populated land is it?
शहर, गॉव, कस्बे में काफी ऐसी भूमि पड़ी होती है। जिसका इस्तेमाल नही किया जाता है। यह जमीन किसी भी व्यक्ति या किसी संस्था के नाम नही होती है। ऐसी भूमि सरकार की होती है। सरकार आमतौर पर ऐसी भूमि का उपयोग सरकारी स्कूल, कर्यालय, औषधालय, आंगनबाड़ी आदि का निर्माण करने के लिए करती है।
इसके अलावा खाली पड़ी इस जमीन को सरकार क्षेत्र के गरीब नागरिकों को भी पट्टे के रूप में आवंटित करती है। जहां गरीब परिवार अपने घरका निर्वाण कराकर उसमे रहे सकें। जिसे हम आवासीय पट्टा भी कहते है।
आवासीय पट्टे के साथ – साथ कृषि करने के लिए भी सरकार इस ऐसी भूमि को किसानों को पट्टे के रूप में आवंटित करती है। यह पट्टे स्थानीय ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या स्थानीय प्रशासन के द्वारा किये जाते है। जिसमे कुछ शुल्क भी देना पड़ता है।
भूमि का पट्टा क्या होता है? | What is land lease?
किसी भी भूमि का पट्टा लेने से आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आखिर भूमि का पट्टा क्या होता है? तो चलिए आपको बता दे कि भूमि का पट्टा दो प्रकार का होता है। जिसके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है-
संक्रमयी भूमि
सक्रमयी भूमि पट्टा ऐसा पट्टा होता है जिस पर पट्टा मालिक का पूरा हक होता है। कहने का मलतब अगर इस जमीन को व्यक्ति अगर बेचना चाहता है तो बेच सकता है या अगर घर बनाना चाहता है तो घर बना सकते है।
असंक्रमयी भूमि
यह जमीन किसी व्यक्ति के नाम पर नही होती है। ऐसी जमीन पर सिर्फ़ सरकार का हक होता है। जो कि सरकार के द्वारा क्षेत्र के किसी गरीब परिवार, किसान, मजदूर को पट्टे के रूप में आवंटित करती है। पट्टा एक निश्चित समय के लिए किया जाता है।
आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए जरूरी पात्रता | Necessary eligibility for taking Abadi land patta
आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए के लिए आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा। जो कि निम्लिखित है-
- आबादी भूमि पट्टा लेने वाला लाभार्थी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदकर्ता के नाम पर जमीन नही होनी चाहिए।
- लाभार्थी के नाम पर कोई जमीन नही है इसका प्रमाण होना चाहिए।
- गरीबी रेखा में जीवम यापन करने वाला व्यक्ति ही पट्टे के लिए आवेदन कर सकता है।
आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents required to take Abadi land patta
आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जो कि नीचे दिए गए है-
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पटवारी रिपोर्ट
आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आवेदन कैसे करें? | How to apply for Abadi Bhoomi Patta?
आबादी भूमि पट्टा क्या है? इससे जुड़ी जानकारी हम आपको ऊपर दे चुके है। अब आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आवेदन कैसे करें? इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिसे फॉलो करके आप पट्टे के लिए आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत के कर्यालय में जाना होगा।
- यहां से आपको पट्टा आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- अब आपको आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजो को संगलन करना होगा।
- ध्यान रहे कि सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी पर अपने हस्ताक्षर जरूर कर दे।
- फार्म पूरा करना के बाद आपको इस आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा कर देना है।
- संबधित अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
- अगर आप आवेदन पत्र में भूमि पट्टा लेने के लिए पात्र होंगे तो आपके नाम पट्टा बना दिया जाएगा।
Abadi Bhumi ka Patta kaise karaye FAQ
- सरकारी जमीन कैसे देखें?|यूपी ग्राम समाज की जमीन कैसे चेक करें ?
- बिहार में ऑनलाइन दाखिल खारिज रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- प्रॉपर्टी एवं जमीन खरीदने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी होती है?
- जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आबादी जमीन पर किसका हक होता है?
आबादी जमीन पर सरकार का हक होता है।
जमीन का पट्टे कितने प्रकार के होते है?
जमीन के पट्टे मुख्यता 2 प्रकार के होते है। जिनके बारे में विस्तृत जानकारी ऊपर शेयर की गई है।
आबादी जमीन का उपयोग सरकार कहाँ करती है?
आबादी जमीन का उपयोग सरकार सरकारी प्रशासनिक भवन, सरकारी स्कूल, अस्पताल आदि का निर्माण करने के लिए करती है।
आज हमने आप सभी के साथ अपनी वेबसाइट पर इस लेख के माध्यम से आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी बताई है, हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि आपको आबादी भूमि पट्टा लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपको हमारी इस वेबसाइट के इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी समझ आई हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख को अधिक से अधिक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।