Aarogya Setu App – Aarogya Setu App Download – Aarogya Setu App का इस्तेमाल कैसे करे – आरोग्य सेतु एप्प कैसे यूज़ करे – आरोग्य सेेतु एप्प डाउनलोड – दोस्तो हाल में ही सरकार से CoronaVirus के मरीजों से बचने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु नाम से एक एप्प लांच किया है ।
आपको तो पता ही होगा CoronaVirus कैसे पूरे देश दुनिया मे फैल रहा है , देश भर में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है जबकि पूरे देश मे लॉकडाउन ( कर्फ्यू ) लगा हुआ । इसी को देखते हुए Ministry of Health Department यानी कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने Aarogya Setu नाम से एप्प को लांच किया है ।
आरोग्य सेतु एप्प की मदद से आप ये पता कर सकते है कि जाने अनजाने में आप किसी Covid 19 Positive ग्रसित रोगी के सम्पर्क में तो नही आये है । अगर आये है तो आप को इसका टेस्ट कराना चाहिए या नही ?
इस एप्प की मदद से आप अपने हेल्थ को चेक भी कर सकते है कि आपको कोरोना तो नही हुआ है । साथ मे ही उस एप्प पर Corona Virus से कैसे बचा जाए और किसी को कोरोना हुआ है उसको कैसे पहचाने इसके बारे में जानकारी भी दी गयी है ।
इसे भी देखे – CoronaVirus Live Upadte Status
तो चलिए फिर Aarogya Setu App को कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारे में जान लेते है । लेकिन उससे पहले अगर आपने इस एप्प को डाउनलोड नही किया है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड कर लीजिए ।
Aarogya Setu App Download ( आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करे )
इस आप को इसी महीने की शुरुवात यानी कि 1 अप्रैल को लांच किया गया था । लेकिन कुछ ही दिनों में इसे 10 मिलियन से ज्यादा बार इस एप्प को एंड्राइड में डाउनलोड की जा चुका है । आरोग्य सेतु एप्प आप Android और Ios दोनों डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है ।
नीचे लिंक पर क्लिक् करके Aarogya Setu App को डाउनलोड करे , अगर आप एंड्राइड यूजर है तो एंड्राइड पर क्लिक करे । अगर आप Ios यूजर है तो Ios वाले लिंक पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करे ।
Arogya Setu App Ko Kaise Istemal Kare
अगर आपने आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड कर लिया है तो उसे ओपन कर लीजिए और अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लीजिये ।
पसंदीदा भाषा चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ Instructions आएंगे उन्हें धयनपूर्वक पढ़ लीजिये । और Getting Start पर क्लिक कर दीजिए ।
इसके बाद वाले स्टेप में App को क्या – क्या परमिशन चाहिए होगी और आपके मोबाइल में क्या – क्या सेटिंग करनी होगी उसके बारे में Instruction लिखा हुआ आएगा उसे पढ़के में सहमत हूं पर क्लिक कर दीजिये ।
इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर द्वारा रेजिस्ट्रेड करने के लिए कहा जायेगा आप अपना Primary Mobile नंबर डाल कर ओटीपी सबमिट करके वेरीफाई कर लीजिए ।
अब आपका एकाउंट बन गया है । अगले चरण में वो आपको बताएगा कि आप किसी Corona Positive व्यक्ति के पास गए हो या नही । आपको टेस्ट कराने की जरूरत है या नही ? इसके बारे में स्क्रीन पर बताया जाएगा ।
अगर आपके एप्प में Green Screen आती है तो इसका मतलब है आप किसी भी Corona Positive व्यक्ति के सम्पर्क में नही आये है या फिर आपको टेस्ट कराने की जरूरत नही है । लेकिन अगर आपके स्क्रीन पर Red या फिर Yellow Screen आती है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए या फिर खुद को सबसे अलग यानी अकेले हो जाना चाहिए । नीचे देखे इमेज देखे –
आप चाहे तो खुद से भी अपना Test कर सकते है खुद से टेस्ट करने के लिए आपको नीचे सेल्फ असेसमेंट टेस्ट का विकल्प मिल जाएगा वहा पर जाकर आप Bots के सवालो को जवाब देकर आप अपना Self Corona Test कर सकते है ।
आरोग्य सेतु एप्प द्वारा Self Assessment Test कैसे करे
सबसे पहले सेल्फ असेसमेंट टेस्ट विकल्प पर क्लिक करे ।
- अपना लिंग ( Gender ) चुने ।
- अपनी उम्र ( Age ) दर्ज करे ।
- आप कैसे अनुभव कर रहे है , लक्षण चुने ।
- पहले से कोई रोग है तो उसे चुने ।
- हाल ही में आपने कोई विदेश यात्रा की है या नही उसे चुने ।
- अगले चरण में किसी से मिले है या आपकी आपातकालीन ड्यूटी लगी है उसे बताए ।
इतना बताने के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको Test कराना चाहिए या नही । अगर आपसे टेस्ट के लिए बोला जाए तो टेस्ट करा लीजिये अन्यथा घर पर कुछ दिन अकेले रहना शुरू कर दीजिये ।
Conclusion
Aarogya Setu App का इस्तेमाल कैसे करते है । उम्मीद करता हु आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल गयी होगी , आरोग्य सेतु एप्प के बारे में पढ़कर आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये ।
इस पोस्ट में हमने आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग , आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड , और आरोग्य सेतु एप्प से सेल्फ असेसमेंट टेस्ट कैसे करते है इसके बारे में बताया है । आशा करता हु आपको ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा ।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को Social Media और Whatsapp पर अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ जरूर साझा करें , ताकि सबतक कोरोना वायरस से सतर्क रहने की जानकारी पहुँच सके ।
Thank You For Reading This Post