वैसे तो आप जिस चीज के लिए इस पोस्ट को पढ़ रहे थे उसे मैंने ऊपर बता दिया है लेकिन अगर आप PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाते है इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े. आपने किसी न किसी के पास प्लास्टिक का आधार कार्ड जरूर देखा होगा जो बिलकुल एटीएम कार्ड जैसे होता है.
शायद अब आपको याद आ गया होगा फिर भी आप समझ लीजिए नॉर्मल जो आधार कार्ड होता है वो कागज का होता है जिसपे प्लास्टिक का लेमिनेशन चढ़ा होता है. लेकिन अगर आप PVC Aadhaar Card Order करते है तो आपको प्लास्टिक का बिलकुल एटीएम कार्ड के भांति आधार कार्ड मिलेगा.
मगर PVC Aadhaar मंगवाने के लिए 50 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा जिसे आप क्रेडिट कार्ड – Debit Card – Net Banking – UPI के जरिए आसानी से कर सकते है.
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करे
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे.
1- सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करे.
2- अब मेन्यू से My Aadhaar पर क्लिक करे.
3- Get Aadhar पर क्लिक करे.
4- थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करदे.
अब यहां पर भी PVC Aadhaar Order करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेगे Aadhaar Number – Enrolment ID – Virtual ID जो सही लगे उसके जरिए फॉर्म कंप्लीट करदे. फॉर्म कैसे कंप्लीट करे इसके बारे में नीचे देखे.
- Aadhaar Number – Enrolment ID – Virtual ID में से किसी भी एक को चुने और नंबर दर्ज करे.
- Captcha भरे.
- अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो ठीक अन्यथा My Mobile Number is Not Registered पर क्लिक करे और Non Registered Mobile Number दर्ज करे.
- अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करदे.
- अगले चरण में Make Payment का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक करदे.
- आखिरी ऑप्शन में आप किस तरह से पेमेंट करना चाहते है उसे चुने और पेमेंट करदे.
इस तरह से आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जायेगा और वो अगले 15 कार्य दिवस में आपके घर पर पहुंच जाएगा.
Check Aadhar PVC Card Status: पीवीसी आधार कार्ड ट्रैक कैसे करे
वैसे तो पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के 15 कार्य दिवस के भीतर आधार कार्ड घर आ जाता है लेकिन अगर इसमें देरी होती है तो आप पीवीसी आधार प्रिंट का स्टेटस देख सकते है. जिससे आपको पता लग जायेगा कि आखिर आपका पीवीसी आधार कार्ड कहा पहुंचा है. आधार पीवीसी ट्रैक करने के लिए नीचे दिए हुए निर्देशों का पालन करे.
- UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करे https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status
- अब आधार नंबर दर्ज करे.
- फिर Captcha दर्ज करे.
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करे और सबमिट पर दर्ज करदे.
- फिर पीवीसी आधार कार्ड की प्रक्रिया कहा तक पहुंची है इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.
UIDAI Full Form
क्या आपको पता है UIDAI का Full Form Unique Identification Of India हैं.
और हिंदी में UIDAI का फुल फॉर्म भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण हैं.
UIDAI HelpLine Contact
Unique Identification of India
Government of India Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gol Market, New Delhi – 110001
Toll Free Number – 1947
Email – Help@uidai.gov.in