हनुमान जी की आरती – दोस्तों Hanuman Ji Ki Aarti In Hindi का पाठ हर हनुमान भक्त को करना चाहिए, जो व्यक्ति हनुमान जी की आरती का गान करते है हनुमान जी उनकी सभी संकटो से रक्षा करते है। हर मंगलवार (Tuesday) अथवा शनिवार (Saturday) को हनुमान चालीसा के पाठ के बाद हनुमान आरती का गान करना चाहिए, ऐसा करने से घर के सभी कष्ट दूर हो जाते है।
Also Read : मन को कैसे शांत करें – दिमाग शांत करने के 10+ उपाय
तो इस पोस्ट के जरिये हम आपके लिए लेकर आये है Shri Hanuman Aarti Hindi & English, Hanuman Ji ki Aarti Lyrics in Hindi, हनुमान आरती इन हिंदी PDF, हनुमान चालीसा आरती Lyrics, असली हनुमान चालीसा, श्री हनुमान की आरती लिखित, आरती कीजे हनुमान लला की लिरिक्स आदि जिसकी मदद से आप हनुमान जी की आरती का अध्ययन कर सकते है और याद भी कर सकते है व किसी को भेज भी सकते है।
हनुमान जी की आरती Lyrics हिंदी में
आरती किजे हनुमान लला की, जाके बल से गिरवर काँपे, अंजनी पुत्र महा बलदाई, दे वीरा रघुनाथ पठाये, लंका सी कोट संमदर सी खाई, लंका जारि असुर संहारे, लक्ष्मण मुर्छित पडे सकारे, पैठि पताल तोरि जम कारे, बायें भुजा असुर दल मारे, सुर नर मुनि जन आरती उतारे, कचंन थाल कपूर लौ छाई, जो हनुमान जी की आरती गाये, लंका विध्वंश किये रघुराई, आरती किजे हनुमान लला की, जो हनुमानजी की आरती गावै, आरती किजे हनुमान लला की, |
हनुमान जी की आरती Lyrics In English
Aarti Kije Hanuman Lala Ki, Jake Bal Se Girivar Kanpe, Anjani Putra Maha Baldai, De Bira Raghunath Pathaye, Lanka So Kot Samundra-Si Khai, Lanka Jari Asur Sanhare, Lakshman Moorchhit Pade Sakare, Paithi Pataal Tori Jam-kare, Bayen Bhuja Asur Dal Mare, Sur Nar Muni Aarti Utare, Jo Hanuman ji Ki Aarti Gawe, Aarti Kije Hanuman Lala Ki, |
Importance of Hanuman Aarti – हनुमान आरती क्यों जरूरी है ?
दोस्तों हनुमान आरती का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है और चारो तरफ सकारात्मक ऊर्जा प्रबाहित होने लगती है। हनुमान जी की आरती के कई फायदे और भी है अगर आप सच्चे मन से हनुमान की आरती करते है या हनुमान जी को याद करते है तो आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।
Final Words – अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा बताई गई Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics – Shri Hanuman Aarti Hindi & English की ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करदे और हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये पोस्ट कैसा लगा।
Thank You…