राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना | पात्रता, दस्तावेज व सूची में नाम कैसे देखें?

राजस्थान सरकार द्वारा गरीब किसानों आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और बीपीएल कार्ड धारकों के लिए  रियासती दरों पर खाद्य भोजन सामग्री की व्यवस्था की उपलब्धता कराए जाने के लिए जिस योजना का शुभारंभ किया गया है उसे ही राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के नाम से जाना जाता है l खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से आप बहुत कम कीमत पर खाद्य सामग्री को प्ले सकते हैं l

यदि आप भी एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और आपके पास आपका राशन कार्ड है तो आप भी अपना नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत दर्ज करा सकते हैं परंतु राजस्थान में अभी भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है यदि आप इस योजना से जोड़ना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर पूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं l

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना 2024 क्या है? What is Rajasthan Food Security Scheme 2024?

राजस्थान सरकार ने  राज्य के गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन जी रहे लोगों के लिए राज सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता पूरी करने के बावजूद भी सरकार द्वारा दी जा खाद्य योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं l इसी योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना 2024 को लॉन्च किया है l

इसी योजना के तहत आर्थिक रुप से गरीब परिवारो,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए बहुत ही निम्न दाम में गेहूं चावल चना और  राशन को सरकार द्वारा 2 रुपए प्रति किलो की दर से 5 किलो तक राशन देने का प्रावधान किया है तथा इसके अलावा भारत सरकार द्वारा भी 5 किलो प्रति सदस्य की हिसाब से आवंटित होगा l जिससे राज्य के लोगों का जीवन स्तर थोड़ा ऊंचा उठ सके और भुखमरी की समस्या से निजात दिलाएं जाने में सहायता प्रदान कर सके l

आइए हम आपको बताते हैं कि इस योजना की अंतर्गत कैसे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं , कैसे अपना नाम दर्ज करा सकते हैं , कौन-कौन इस योजना का पात्र है और इसका लाभ उठा सकते हैं l संपूर्ण विवरण जानने के लिए हमारे द्वारा दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें l

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के उद्देश्य क्या है? What is the objective of Rajasthan Food Security Scheme?

हमारा देश कृषि प्रधान देश है और राजस्थान राज्य में अधिकांश क्षेत्र मरुस्थल या रेतीली भाग बढ़ता है इसीलिए वहां पर पानी और जमीन की समस्या होने के कारण जमीन पर हर प्रकार के अनाज नहीं हुआ जा सकते हैं इसीलिए वहां भुखमरी की समस्या फैल जाती है l हमारे देश का कोई भी किसान या गरीब परिवार से संबंधित व्यक्ति भूखा ना सोए इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने बहुत ही कम कीमत पर गरीब लोगों के लिए खाने के संबंधित गेहूं चावल चना चीनी इत्यादि जैसी खाद्य बस्तु के लिए इस योजना को शुरू किया है l

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए पात्रता क्या है? What is the eligibility for Food Security Scheme Rajasthan?

खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता का निर्धारण किया गया है यदि आप उन बातों को पूरा करते हो तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हो l जिनको हमने नीचे विस्तारपूर्वक बताया है :

  • सबसे पहले यदि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो आपको राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है l
  • यदि आपका आपके परिवार में कोई भी सदस्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी संस्था में कार्यरत है तो आप इस योजना के लिए अमान्य है l
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले पात्र इस योजना के  लिए वरीयता पात्र होंगे l
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थी भी इसके पात्र होंगे l
  • पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक भी इसकी पात्रता पूरी करते हैं l
  • नरेगा मजदूर भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं  l
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक का परिवार
  • सीमांत और छोटी जोत वाले किसान
  • लघु श्रमिक
  • अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
  • सहकारी वर्कर कठोडी जनजाति की परिवार
  • पंजीकृत निर्माण दैनिक श्रमिक मजदूर
  • मुख्यमंत्री एकल नारी योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

यदि आप भी उपर्युक्त पात्रता में से कोई भी एक पात्रता प्राप्त किए है तो आप योजना में बिना किसी संकोच के रखना आवेदन करा सकते हैं l

खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लाभार्थी ineligible beneficiaries of food security scheme

  • यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक से लोन ले रखा है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे l
  • वरिष्ठ नागरिक जो ₹100000 से ऊपर पेशन प्राप्त करते हैं इस योजना के पात्र नहीं होंगे l
  • वे कृषक जिनकी कृषि भूमि सीमांत किसानों के लिए निर्धारित भूमि से अधिक है, वे किसान भी इसी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • कॉर्पोरेट कंपनी मैं काम करने वाला कोई भी व्यक्ति का परिवार का कोई भी सदस्य इसी योजना के दिए आवेदन नहीं रह सकता है l

खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ? What are the documents required for Food Security Scheme?

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का मतदाता कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता नम्बर
  • मोबाइल नम्वर जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो l

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े? How to add online name in Food Security Scheme Rajasthan?

प्रथम चरण

  • इस योजना मैं पंजीकृत करने हेतु आवेदक को पहले चरण में कुछ पीडीएफ फाइल बनानी होती है। जैसे फॉर्म को फिल करते समय कोई भी समस्या ना होने पाए l
  • इसके बाद आपको सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा विभाग केl ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा l
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़कर इसमें पूछी गई जानकारी को सटीक रुप से भर दें तथा स्कैन कर कंप्यूटर में सुरक्षित कर ले l
  • अब आवेदक को दूसरी PDF File जोकि आवेदक के शपथ पत्र फार्म की बनानी होगी, जो आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करना होता है। इसे भी अपने कंप्यूटर में PDF file बनाकर Save कर ले l
  • तीसरी PDF File आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की बनानी हैं जिन्हें आपको बाद में अपलोड करना है इसे भी अपने कंप्यूटर में save कर लें।

द्वितीय चरण

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको  Rajasthan eMitra  की  Official Website https://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html पर जाकर eMitra Login ID और Password se लॉगिन करना होगा l
  • होम पेज कर पहुंचते ही आपको application option पर click करना होगा l
  • ऊपर के search bar में आपको NFSA सर्च करना होगा।
  • NFSA सर्च करने के बाद आपको गामी और शहरी ऑप्शन मे से किसी एक को Choose करना होगा l
  • इसके बाद आवेदक को अपनी JanAadhar ID को दर्ज करना होगा l इसके बाद आप next पर क्लिक करेंगें l
  • नेक्स्ट पेज पर आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिस्ट के हिसाब से दिखने लगेंगे l इसमें से आप जिस सदस्य का आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम को सेलेक्ट करें और save बटन पर क्लिक करें l
  • नाम Save करने के बाद आपको उस उस सदस्य का राशन कार्ड नंबर दर्ज कर रहा होगा l
  • फिर राखी स्क्रीन पर एक नई सूची दिखाई देगी यदि आपका इस सूची में नाम है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा नहीं कर सकते हैं l
  • अब आपको अपनी श्रेणी का चयन करना होगा और आपके द्वारा बनाई गई तीनों pdf फाइलों को अपलोड करके Add करना होगा l
  • इसके पश्चात आपको आवेदन शुल्क भुगतान प्रक्रिया का चयन करना होगा।
  • इसके आवेदन के लिए आपको ₹40 का शुल्क देना होगा।
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर आपका नाम 15 से 20 दिनों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जुड़ दिया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान मे लाभार्थी सूची में नाम देखने की प्रक्रिया क्या है? What is the process to check name in beneficiary list in Food Security Scheme Rajasthan?

  • लाभार्थी सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की Official  Website पर जाना होगा l
  • जिसके बाद आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे l
  • वेबसाइट की होमपेज पर पहुंचते ही आपको खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित 6 ऑप्शन दिखाई देंगे l जिनमें से आप अपनी आवश्यकता अनुसार सेलेक्ट करके देख सकते हैंl 
  • स्वयं के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करें।
  • राशन की दुकान के बारे में सूचना प्राप्त करें।
  • NFSA के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी।
  • अपने क्षेत्र  के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करें।
  • अपने क्षेत्र की राशन दुकान के बारे में सूचना प्राप्त करें।
  • NFSA लंबित/अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी।
  • अब आप इनमें से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
  • फिल्मी से किसी भी ऑप्शन भर क्लिक करने के बाद आपको कार्ड सेलेक्ट करना होगा और कार्ड संख्या भी दर्ज करने होगी l
  • कार्ड संख्या दर्ज करने के बाद आपको Search ऑप्शन पर click करना होगा जिसके बाद आपको Card से संबंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी l
  • जिसमें आप खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं l

निष्कर्ष

आज हमने अपनी आर्टिकल में आपको खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है l हमने आपको बताया है कि यह योजना, इसके लाभ, इसका मुख्य उद्देश्य  और इसके लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं l हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण एवं व्यवस्थित जानकारी पसंद आई होगी l तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना अनुभव जरूर बताएं साथ ही हमारे इस आर्टिकल को जरूरतमंदों दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले l धन्यवाद!

Leave a Comment