मुफ्त बिजली योजना दिल्ली 2024 | Free Bijli Yojana 200 Unit Subsidy – Yojana Application Form

मुफ्त बिजली योजना दिल्ली 2024 (Free Electricity Scheme Delhi in Hindi) पॉवर सब्सिडी, कैलकुलेटर, 50% बिजली बिल माफ़, आवेदन, योग्यता

दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना “स्मार्ट गवर्नेंस” का एक उदाहरण होगी क्योंकि यह शहर के लोगों को बिजली की खपत कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। दिल्ली के नागरिकों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ते बिजली के बिलों की समस्या को कम करने के लिए “Free Bijli Yojana Delhi” को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में रहने वाले निवासियों को अब 200 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर कोई बिल भुकतान नहीं करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ पिछले वर्ष 2024 से सभी दिल्ली निवासियों को मिलना शुरू हो गया है। Muft Bijli Bill Yojana की सभी जानकारी पाने के लिए हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Free Bijli Yojana Delhi 2024

फ्री बिजली योजना 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी और बाद Free Bijli Yojana Delhi को राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले किरायेदारों के लिए बढ़ा दिया था।अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, शहर के निवासी लाभ उठाने के लिए 200 यूनिट से कम बिजली की खपत कर रहे हैं।

योजना का नाम   मुफ्त बिजली योजना दिल्ली   
प्राथमिक घोषणा   दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा
विभाग   दिल्ली विद्युत विभाग
लाभार्थी   राज्य के सभी नागरिक
लाभ   200 यूनिट बिजली पर सब्सिडी
योजना का प्रकार   राज्य सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइट    www.derc.gov.in

Features of Free Bijli Yojana Delhi  

दिल्ली फ्री बिजली योजना की निम्नलिखित विशेषताएं है –

  • योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बिजली बिल में कुछ कटौती कर इस समस्या से राहत दी जाएगी।
  • Free Bijli Yojana में 200 यूनिट बिजली खपत पर उपभोगता को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। अर्थात शून्य बिजली का बिल –
  • यदि उपभोग्ता 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करते हैं। तो उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत बिजली बिल में 50 % सब्सिडी दी जाएगी।
  • पहले 400 यूनिट तक के लिए 2 रूपए प्रति यूनिट चार्ज किया जाता था। एवं 100 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ता को 100 रूपए तक की सब्सिडी दी गई थी। जिसे 50% पॉवर सब्सिडी स्कीम कहा जाता था, अब इस योजना में पूर्णतः बदलाब किया गया है।

दिल्ली फ्री बिजली योजना के लिए पात्रता

यदि आप निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं तो आप Free Bijli Yojana Delhi  के लिए पात्र होंगे।

  • फ्री बिजली योजना का लाभ केवल दिल्ली के स्थायी निवासी को मिलेगा।
  • यह योजना दिल्ली के सभी वर्गों के लिए शुरू की गयी है।
  • योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए बिजली का उपयोग 400 यूनिट तक होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने पूर्णतः आरक्षण मुक्त रखा है।

Free Electricity Scheme Delhi 2024

दिल्ली फ्री बिजली योजना का उद्देश्य बढ़ते बिजली के बिल में कटौती करके लोगो को इस समस्या से राहत पहुँचाना है। दिल्ली फ्री बिजली योजना के मुख्य तथ्य को जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी पढ़ें।

  • 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त => अब तक जो लोग 200 यूनिट तक की बिजली की खपत किया करते थे। उन्हें इसके लिए 622 रूपये का भुगतान करना पड़ता था। किन्तु अब यह उनके लिए बिलकुल मुफ्त कर दी गई है।
  • 250 यूनिट पर 548 रू का लाभ => इसी तरह से 250 यूनिट के लिए पहले 800 रूपये देने पड़ते थे। अब उन्हें इसके लिए 252 रूपये देने होंगे।
  • 300 यूनिट पर 445 रू का लाभ => 300 यूनिट के लिए 526 रूपये देने होंगे जबकि पहले इसके लिए 971 रूपये देना होता था।
  • 400 यूनिट पर 245 का लाभ => अब तक जो लोग 400 यूनिट की बिजली की खपत कर रहे हैं। उन्हें अब तक 1320 रूपये खर्च करने पड़ते थे। किन्तु अब उन्हें इसके लिए केवल 1075 रूपये का भुगतान करना है।

मुफ्त बिजली योजना दिल्ली के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप Free Bijli Yojana Delhi  का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न लिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Native Certificate)
  • पुराना बिजली बिल (Old Electricity Bill)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

Apply for Free Bijli Yojana Delhi 

Muft Bijli Bill Yojana के आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन फॉर्म या कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। योजना का लाभ आपको सीधे बिजली विभाग से प्राप्त हो जायेगा। इसके लिए बस आपको अपने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जिसके बाद आपके दस्तावेज एवं घर में कितनी यूनिट बिजली की खपत है की जाँच की जाएगी। यह जाँच दिल्ली बिजली विभाग द्वारा ही की जाएगी। यदि आप इस जाँच में पात्र पाए जायेंगे तो आपको इस योजन का लाभ प्राप्त हो जायेगा।

Contact Us

Delhi Electricity Regulatory Commission
Viniyamak Bhavan, C-Block
Shivalik, Malviya Nagar
New Delhi -110017 – INDIA
Telefax : 91-11-26673608, 91-11-41080417
Email: secyderc@nic.in

अधिक जानकारी के लिए ==> यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें =>प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन | हेल्पलाइन नंबर

यहां हमने आपको दिल्ली सरकार की “मुफ्त बिजली योजना(Free Bijli Yojana Delhi )” की सभी जानकारी प्रदान की हैं। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य सवाल पूछना हो तो हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम अवश्य ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसइट yojanadhara.in  साथ बने रहें।