भू नक्शा राजस्थान 2024 चेक व डाउनलोड करें – Yojana Application Form

भू नक्शा राजस्थान 2024 : जैसा की आप सभी जानते ही हैं की राजस्थान सरकार द्वारा Bhu Naksha Rajasthan check करने के लिए राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। अब राज्य की जनता घर बैठे आसानी से अपने खेत या जमीन का नक्शा मैप प्राप्त कर सकती है। पहले राजस्थान के नागरिक व किसानों को अपने जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी नहीं थी जिसके कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बहुत ही आसान प्रक्रिया की जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।

Bhu Naksha Rajasthan 2024

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की भू नक्शा सभी के महत्वपूर्ण होता है इसमें आपको आपकी जमीन का पूरा नक्शा प्राप्त होता है। जिसकी सहायता से आप अपनी जमीन को आसानी से बेच सकते हैं, भूलेख मैप या भू मैप जमीन का नक्शा होता है। पहले हमे जमीन के नक्शे के लिए बहुत समय बर्बाद करना पड़ता था। लेकिन अब सरकार द्वारा इस सुविधा का कम्प्यूटरीकरण ऑनलाइन कर दिया है। अब आप केवल खसरा क्रमांक के द्वारा राजस्थान भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में प्राप्त हो जाएगी।

आर्टिकल   भू नक्शा राजस्थान
जिला   Rajasthan
विभाग   राजस्थान राजस्व विभाग
 वर्ष   2021
 उदेश्य   ऑनलाइन भू नक्शा प्रदान करना
 आधिकारिक वेबसाइट   bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha
संपर्क माध्यम   राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर 

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन जिलेवार लिस्ट

यहां हम आपको राजस्थान के उन जिलों की लिस्ट प्रदान करेंगे जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

अजमेर (Ajmer) जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar) झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara) झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran) जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer) करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur) कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara) नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner) पाली (Pali)
बूंदी (Bundi) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa) सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur) सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur) श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur) उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

भू नक्शा राजस्थान 2024 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करें

यदि आप ऑनलाइन Bhu Naksha Rajasthan 2024 Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान भू नक्शा के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको अपना जिला, तहसील और गांव का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी जमीन का खसरा नंबर भरें।
  • खसरा नंबर सर्च करते ही आपको बायीं तरफ प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगी।
  • यहां आपको जमीन मालिक का नाम एवं जमीन का विवरण दिखाई देगा।
  • दी गयी जानकारी को चेक करने के बाद आपको अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड नीचे Nakal के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको भू नक्शा दिखाई देगा।
  • अब आपको बायीं तरफ Show Report PDF के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने आपकी जमीन का भू नक्शा मैप खुल जायेगा।
  • इसके बाद आप Bhu Naksha Map डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के लिए आपको प्रिंट एवं डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है –
  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

मोबाइल से Bhu Naksha Raj निकाले

यदि आप राजस्थान की भू नक्शा ऑनलाइन मोबाईल से प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha लिंक को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना जिला तहसील एवं गांव का चयन करें।
  • फिर ऊपर मैप में खसरा नंबर दर्ज करें ।
  • इसके बाद नीचे दिए गए प्लाट इन्फो में Nakal का चयन करें। इसके बाद भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए Show Report PDF पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें => अपना खाता राजस्थान (E Dharti)

Bhu Naksha Rajasthan FAQs

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है ?
अपने खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारी वेब पोर्टल पर जाना होगा । इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा यहां मांगी गयी जानकारी को दर्ज करें जैसे – अपना जिला तहसील एवं गांव आदि इसके बाद भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़ें।

नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले ?
यदि आप नाम से भू नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दें की राजस्थान सरकार द्वारा अभी यह सुविधा शुरू नहीं की गयी है। नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके पास खसरा नंबर होना चाहिए।

जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन न मिलने पर क्या करें ?
यदि आपकी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त नहीं हो रहा है तो हो सकता है की अधिकारी वेब पोर्टल पर आपकी जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया हो। इसके लिए आप राजस्व मण्डल राजस्थान के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

राजस्थान भू नक्शा ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी सरकार द्वारा कोई आधिकारिक भू नक्शा ऐप उपलब्ध नहीं कराया गया है।भू नक्शा निकालने के लिए वेब पोर्टल (bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha) उपलब्ध कराया गया है।

यहां हमने आपको भू नक्शा राजस्थान से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध की है यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं व प्रक्रियाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट yojanadhara.in के साथ बने रहें। धन्यवाद –