बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2024 (List) – Yojana Application Form

Labour Card Registration | मजदूर पंजीकरण कैसे करें | Labour Registration Online लेबर कार्ड | श्रमिक रजिस्ट्रेशन | Labour Registration Bihar | लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई बिहार | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन | बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Card Registration 2024:- आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की श्रम संसाधन विभाग बिहार की ऑफिसियल साईट Labour.bih.nic.in पर Bihar Labour Registration 2024 (बिहार श्रमिक पंजीकरण) शुरू हो चूका है। Bihar Labour Card का लाभ राज्य के सभी मजदुर वर्गो को मिलेगा, जिसके माध्यम से मजदुरों को सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ लेने का मौका मिलेगा। राज्य के मजदुर वर्गो के नागरिकों को सभी योजनाओं का लाभ प्रदान के लिए सरकार को यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके राज्य में कितने ऐसे लोग हैं जो मजदूर वर्ग के हैं यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने Bihar Labor registration scheme की शुरुआत की है।

Bihar Labour Card Registration 2024

Bihar Labor Card Registration Number, जैसे ही आप अपना बिहार लेबर कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करते हैं। आवेदन के 7 दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर आ जाता है। जिसके बाद आप सभी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  bihar majdur registration online की सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Labour Registration Department , Labour Registration renewal , Labour Card online apply , sharamcard , श्रम कार्ड, मजदूर कार्ड क्या है, मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन , श्रमिक रजिस्ट्रेशन बिहार के लाभ आदि सभी आपको नीचे आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो जाएँगी।

बिहार श्रमिक पंजीकरण कैसे करें?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है, की बिहार सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट (Labour.bih.nic.in) पर Bihar Labour Registration को शुरू कर दिया है। इसके लिए आपको इसकी मुख्य पात्रता को पूरा करना होगा। जिसमे आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।और आवेदनकर्ता साथ ही श्रमिक के बच्चो को स्कूल में छात्रवृति प्रगरीब परिवार का होना चाहिए। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप घर बैठे ही आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे प्रदान की गयी हैं –

योजना का नाम   श्रमिक पंजीकरण योजना
राज्य का नाम   बिहार
शुरू की गयी   राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी   श्रमिक वर्ग के परिवार
योजना का उद्देश्य   मजदूरों को योजना की सुविधा देना
आवेदन   ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   Labour.bih.nic.in

बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लाभ

जब आप राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन (Labour Registration) कर लेते हैं, तो सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  • Labour Card के माध्यम से मजदूर अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए रु 60,000 की सहायता सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
  • लेबर रजिस्ट्रेशन होने बाद गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों पर जो भी खर्च आता है पूरा खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाता है।
  • साथ ही मजदूर की बेटी की शादी के समय सरकार के द्वारा रु 55,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है ।
  • बिना श्रमिक पंजीकरण (Bihar labor registration) के आप मजदुर वर्ग को मिलने वाले सभी योजना और उनके तहत मिलने वाले लाभ का फायदा नहीं ले पायेंगे।

Note => अगर लेबर कार्ड धारक मजदूर का बच्चा या बच्ची कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें उनके प्राप्तांक और प्रतिशत के अनुसार अलग-अलग प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बिहार श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है ?

Bihar Shramik Card में आवेदन करने वाले मजदूरों की सूचि निम्न प्रकार से हैं।

  • कुआ खोदने वाले
  • लेखाकर का काम करने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • प्लम्बर
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले

बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता

labor registration Bihar में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज व पात्रता का होना आवश्यक है।

Bihar labor registration eligibility criteria
  • आवेदनकर्ता बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इक्छुक उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा।
  • श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है, वे Bihar labor Card registration के लिए पात्र होंगे।
Bihar labor card registration required documents
आवेदक का आधार कार्ड बैंक अकाउंट नंबर
निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड
श्रमिक प्रमाण पत्र मोबाईल नंबर
सदस्यों का का आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करें

यदि आप अपने श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले आपको श्रम संसाधन विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट Labour.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “श्रमिक पंजीकरण“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

Bihar Online Labour Registration

  • यहां आपको “श्रमिक पंजीकरण“ पर क्लिक करना होगा। जैसा ऊपर चित्र में दर्शाया गया है।
  • इसके बाद आपके सामने श्रमिक रिजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

Bihar Labor Registration Form

  • यहां आपको सभी पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा। फिर उसके बाद “ओटिपी भेजे” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा। जिसे आपको खाली बॉक्स में दर्ज कर “सत्यापित करे” के बटन पर क्लिक करना है।
  • OTP सत्यापित हो जाने के बाद आपको नीचे दी गयी जानकारी (मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है) पर टिक करें। और अंत में “रजिस्टर करे” पर क्लिक करें।
  • अब आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए है, इसके बाद आपको श्रमिक लॉगिन करने की आवश्यकता है।

बिहार श्रमिक ऑनलाइन लॉगिन करें

यदि आप बिहार श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए हैं, तो आप इसमें आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको बिहार की श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको “श्रमिक लॉगिन“ करना होगा।

Bihar Labor Login

  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर “लॉगिन करें“ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा। यहां आपको अपने मोबाइल में प्राप्त ओटिपी दर्ज कर “ओटिपी जांच करें” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको चार चरणों को पूरा करना होगा।

पहला चरण => व्यक्तिगत जानकारी

  • यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति आदि।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको “Next” पर क्लिक करना होगा। जिससे आप अगले चरण में पहुँच जायेंगे।

दूसरा चरण => संपर्क विवरण

  • इस चरण में आपको संपर्क विवरण भरने को कहा जायेगा। जंहा आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता दर्ज करना होगा।
  • संपर्क विवरण भरने के बाद आपको “Next” पर क्लिक कर अगले चरण में जाना होगा।

तीसरा चरण => योग्यता विवरण

  • यहां आपको अपनी योग्यता का विवरण देना होगा। जिसमे आपको निम्न विवरण दर्ज करने होंगे।
  1. आपने पढाई कहाँ तक की है?
  2. आप कहाँ काम करते है?
  3. आप कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
  4. क्या आपका ESI या EPF खाता है?
  • यह सभी जानकारी देने के बाद नीचे आपसे आपके काम का प्रकार, मासिक आय व कार्य का अनुभव पूछा
  • जायेगा। यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको अंत में “Next” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

चौथा चरण => अतिरिक्त जानकारी

  • यहां आपसे आपके अन्य हुनर से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी। आपको यह जानकारी सही से भर कर अंत में “Save” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमे आपसे पूछेगा की क्या आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते है। यहां आपको “ok” पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा “सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गई” अब आपका श्रमिक पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

Bihar Labour Card List 2024

यदि अपने बिहार लेबर कार्ड में अपना पंजीकरण किया है, और आप अब बिहार लेबर कार्ड में अपना नाम लिस्ट में खोज रहें हैं। तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

Bihar Labor Card List

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जंहा आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Urban/शहरी या Rural/ग्रामीण का चयन करना होगा। इसके बाद आपको Municipal Corporation या Block / प्रखंड का चयन करना होगा।

Find your name in Bihar Labor Card List 2024

  • सभी चयन होने के बाद Ward No. / वार्ड न० या GP / पंचायत का चयन कर “Search” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा चुने क्षेत्र की लेबर कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से बिहार लेबर कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम खोज पाएंगे।

Labour Registration में सुधार करें

यदि आपने अपना श्रमिक पंजीकरण करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी या कोई गलती कर दी है तो आप यह गलती नीचे दिए गए आसान से चरणों की सहायता से सही कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले  श्रमिक पंजीकरण  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां आपको “श्रमिक लॉगिन” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां आपको फॉर्म में सुधार कर Next और Save करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने Labour Registration में सुधार कर सकते हैं।

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

Bihar Labour Card Status Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Labour Welfare Department Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर ” View Registration Status“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

check Bihar Labor Card status

  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको Mobile No. और Aadhaar Card Number दर्ज कर “Show” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Show पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड स्टेटस आ जायेगा।
  • यहां आपको आपको “View Details” क्लिक करना होगा।

Bihar labor registration helpline number

यदि आपको बिहार लेबर कार्ड आवेदन/श्रमिक पंजीकरण से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप नीचे दिए गए अधिकारयों से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Sri Mihir Kumar Singh,IAS Principal Secretary
0612-2533855   seclab-bih@nic.in
2535004
Sri Chandrashekhar Singh, IAS Labour Commissioner
0612-2535559    lcbihar@gmail.com
2535559
Sri Chandrashekhar Singh, IAS Director, Employment & Training.
0612-2535142    det-bih@nic.in

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या मैं श्रमिक लाइसेंस या श्रमिक कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकता हूँ?

श्रमिक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, आपको अपने राज्य के श्रम संसाधन विभाग के तहत एक श्रमिक पंजीकरण करना होगा। हमने ऊपर आर्टिकल में बिहार श्रमिक पंजीकरण की सभी जानकारी विस्तार से दी हैं।

लेबर कार्ड का लाभ?

वैसे, लेबर कार्ड के कई फायदे हैं, जिनके बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है। आपको श्रमिक कार्ड से बहुत सारे लाभ मिलते हैं, आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है, बेटी के विवाह के लिए 55,000 की राशि दी जाती है, बेटी के जन्म के बाद 25,000 दी जाती है। उपरोक्त खर्च वहन सरकार द्वारा किया जाता है और हमने ऊपर विस्तार से अधिक जानकारी दी है।

लेबर रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद Labour Card Status देख सकते हैं?

बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के 1-2 महीने के बाद जब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इतने समय में वेबसाइट आपकी पूरी जानकारी ग्रहण कर लेती है।

यहां हमने आपको Bihar Labor Card Registration से जुडी अभी जानकारी विस्तार से बताई हैं। यदि आपको इससे जुड़े कोई अन्य प्रश्न पूछने हों, तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे, अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट yojanadhara.in के साथ बने रहें। धन्यवाद –