बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन: एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन – Yojana Application Form

Baal Adhaar Card Online | Baal Adhaar Card Application Form | नीला बाल आधार कार्ड आवेदन | नीला बाल आधार कार्ड

मेरे प्यारे देशवाशियों आज मैं आपको इस आर्टिकल में “बाल आधार कार्ड” के बारे में जानकारी प्रदान करुँगा। जैसा कि दोस्तों आप लोग जानते ही हो सरकार ने अब सभी लोगों के लिए आधार कार्ड बनाना जरुरी कर दिया हैं। दोस्तों इसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Indian Unique Identification Authority) जो प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड जारी करता हैं। इसी प्रकार 05 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए भी बाल आधार कार्ड बनाने की घोषणा की हैं।

इस कार्ड को “नीले रंग का बाल आधार कार्ड/नीला बाल आधार कार्ड “ भी कहते हैं। सरकार ने अब सभी छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया हैं। आधार कार्ड के बिना आप लोगों को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल में एडमिशन (Child’s Birth Certificate and Admission in School) लेते हुए परेशानी आ सकती हैं। इसलिए दोस्तों जैसे ही बच्चे का जन्म होता हैं। उसका बाल आधार कार्ड/ नीला बाल आधार कार्ड जरूर बनाये। दोस्तों इस आर्टिकल (Artical) में मैं आप लोगों को Baal Adhaar Card Online  कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी दूँगा। कृपया मेरे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें।

बाल आधार कार्ड क्या हैं ? 

What Are the Baal Aadhar Card:- दोस्तों बाल आधार कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज हैं। यह कार्ड प्रत्येक जन्म लेने वाले बच्चे के लिए बनाना आवश्यक हैं। जैसे कि लोग जानते हो इस कार्ड की बिना स्कूल में आप अपने बच्चे का एडमिशन नहीं करा सकते हो। इसके लिए आप लोगों को आधार कार्ड की जरुरत होती हैं। यदि आप कोई काम करना चाहते हैं। तो उसके लिए भी आप लोगों को आधार की आवश्यकता होती हैं। लेकिन इस कार्ड की सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं। यदि आप का बच्चा 05 साल से ऊपर नहीं हैं। तो उसकी बायोमैट्रिक आइडेंटिफिकेशन (Biometric Identification) जैसे आइरिस स्कैन या फिंगर प्रिंट की जरुरत नहीं पड़ेगी। बाल आधार कार्ड बहुत आसानी से बन जायेगा। इसको बनाने के लिए केवल बच्चे के माता- पिता किसी एक के आधार कार्ड नंबर की जरुरत पड़ेगी।

जहाँ भी बच्चे के लिए पहचान की जरुरत पड़ेगी। वहां उसके माता पिता उसके साथ जायेंगे। उसके बाद जैसे ही बच्चे की आयु 05 साल के पार होती हैं। उसके बाद उसे सामान्य कार्ड जारी किया जायेगा। इस कार्ड में सभी बायोमैट्रिक चीजों को शामिल किया जायेगा। तब बच्चे के फिंगर प्रिंट और आइरिस स्कैन (Finger Print & Iris Scan) किया जायेगा। यह बाल आधार कार्ड नीले रंग (Child Base Card Blue Color) का होगा। यदि  आपको बच्चा 15 साल हो जाता हैं। तो एक बार आधार कार्ड बनाने की सारी प्रक्रिया फिर से की जाएगी। और सभी जानकारियों को उसके आधार कार्ड से लिंक कर दी जाएगी। मेरे प्यारे भाई बहनों यदि आप के भी छोटे बच्चे हैं। तो आप भी जल्दी से अपने बच्चे का आधार कार्ड बना ले।

Baal Aadhaar Card बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों बाल आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं। जिनके बारे में नीचे दिए गया हैं।

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificates of Child)
  • माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Parent Card)
  • माता पिता के पते का प्रमाण (Proof of Parent Address)
  • बच्चे के माता पिता होने का प्रमाण पत्र (Certificate of Being a Child of a Child)
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज की फोटो (Photograph of Child Passport Size)

बाल आधार कार्ड कैसे बनाये 

दोस्तों अब आप सोच रहे होगें कि बाल आधार कार्ड कैसे बनाये। तो इसके बारे में आपको नीचे स्टेप दर स्टेप (Step Rate Step) जानकारी प्रदान कर रहा हूँ। कृपया ध्यान दे।

  • बाल आधार कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र (Aadhaar Enrollment Center) में जाकर फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए लिंक का उपयोग कर सकते हैं

BAAL ADHAAR CARD APPLICATION FORM

  • आधार केंद्र में जाकर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता में से किसी एक का आधार नंबर (Aadhaar Number of Child Birth Certificate and Parent) दें।
  • बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) भी केंद्र में दर्ज करायें।
  • आवदेक बच्चे की उम्र 05 साल से कम होने पर उसके लिए बायो मैट्रिक की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • बाल आधार कार्ड बनाने के लिए केवल बच्चे की फोटो की आवश्यकता हैं।
  • बच्चे का आधार कार्ड माता पिता के आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट (Form Submit) करने के बाद आपको एक रशीद प्राप्त होगी।
  • जब बच्चे के आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन (Registration and Verification of Aadhar Card) पूरा हो जायेगा।
  • और आप के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्म का एसएमएस (A Confirmation SMS) प्राप्त होगा। उसके बाद 02 महीनों के अंदर बच्चे का आधार नंबर प्राप्त हो जायेगा।

बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपके सामने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (Unique Identification Authority of India) का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “My Aadhaar”  में Get Aadhaar के ऑप्शन के तहत “Book An Appointment” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने चित्रानुसार पेज खुल जायेगा। Registration
  • यहां आपको अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना है और अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी वेरीफ़ाई करना होगा। फिर अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करें।
  • इसके बाद अपने जिस तारिक का चयन किया है। उस दिन आपको अपने बच्चे के साथ आधार केंद्र पहुंचना होगा।
  • जिसके बाद वंहा आपको बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना होगा।
  • इसके बाद आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बन जायेगा।

बाल आधार कार्ड स्थिति की जाँच

दोस्तों आप लोग ऑनलाइन माध्यम से बाल आधार कार्ड स्थिति की जाँच कर सकते हो। माना कि आपने बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर दिया हैं। लेकिन फिर भी आप देखना चाहते हैं। कि आधार कार्ड के लिए आवेदन हुआ की नहीं तो आपको इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद चेक आधार स्टेटस (Aadhar Status) का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एनरोलमेंट नंबर दर्ज (Enter Enrollment Number) करना होगा। जो आपको आवेदन करते समय प्राप्त हुआ होगा।
  • उसके बाद डेट और टाइम दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए गए सुरक्षा कोड को दर्ज करें।
  • अब चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों स्टेटस पर क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा कि आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बना हैं या नहीं।

बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें    

दोस्तों अगर आप अपने बच्चे के बाल आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं। और आप सोच रहे हो कि किस प्रकार आधार कार्ड डाउनलोड करें। तो इसके लिए आपको मेरे द्वारा नीचे बताये हुए स्टेपों का पालन करना होगा। इन स्टेपों को पालन करके आप आधार कार्ड डाउनलोड कर हो।

  • बाल आधार को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक (Click to Link to Official Website) करना होगा।

यहाँ क्लिक करें >> Click Here 

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड आधार कार्ड के पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको निम्न विवरण दर्ज करना होगा।
  1. एनरोलमेंट आईडी (Enrollment Id)
  2. बच्चे का पूरा नाम (Baby’s Full Name)
  3. पिन कोड नंबर (Pin Code Number)
  • अब नीचे दिए हुए कैप्चा कोड को सुरक्षा कोड (CAPTCHA Code Security Code) के स्थान पर दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए हुए यस के विकल्प पर टिकमार्क (Tickmark) करें। अब आपके द्वारा रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (One Time Password on Mobile Number) प्राप्त होगा।
  • उस ओटीपी नंबर को एंटर ओटीपी (Enter Otp) के स्थान पर दर्ज करें।
  • अब डाउनलोड आधार के विकल्प पर क्लिक करें। इस तरह से आप के पास एक आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड (Download Aadhar Card Form) हो जायेगा।

Baal Aadhaar card helpline number

Toll free number:1947
email: help@uidai.gov.in

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)

यदि बच्चे की उम्र पांच साल से कम है तो क्या बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है?

हां, यदि आपका बच्चा पांच साल से कम उम्र का है तो उसका आधार कार्ड बन सकता है। जिसे बाल आधार कार्ड कहते हैं

नए नवजात शिशुओं का बायोमेट्रिक लिया जा सकता है?

ये संभव है लेकिन सुरक्षा कारणों से पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते हैं।

बाल आधार कार्ड को और किस नाम से जाना जाता है और यह किस रंग का होता है?

बाल आधार कार्ड नील रंग का होता है, और नीले रंग का होने के कारण बाल आधार कार्ड को नीला आधार कार्ड भी कहा जाता है।

यहां हमने आपको “बाल आधार कार्ड/नीला बाल आधार कार्ड ” से जुडी सभी जानकारी प्रदान की हैं। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी सवाल पूछने हो, तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले व सटीक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट yojanadhara.in के साथ बने रहें। धन्यवाद-