(फॉर्म) हरियाणा राशन कार्ड 2024: नई सूची राशन कार्ड लिस्ट, Haryana Ration Card List, APL/BPL Apply – Yojana Application Form

Haryana Ration Card Online Apply | हरियाणा राशन कार्ड नई सूची | ए पी एल / बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म | haryana ration card APL/BPL List | हरियाणा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन | Status BPL/NFSA List | Haryana APL/ BPL Ration Card | Haryana Ration Card List 2024 | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए “हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट नई सूची” की जानकारी लेके आए हैं। जैसा की आप सभी जानते ही हैं। की देश में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में से राशन कार्ड योजना एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का संचालन देश के लगभग हर राज्य में किया जाता है। इस योजना को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य देश से गरीबी को खत्म करना है। हर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए इस योजना के अंतर्गत बाजार मूल्य से सस्ती दर पर राशन – तेल, चावल, गेहूं, शक्कर, दाल आदि प्रदान करती है। ताकि देश में किसी भी गरीब नागरिक को अपने परिवार का पालन पोषण करने में असुविधा ना हो सके।

Haryana-Ration-Card-List-In-Hindi

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा पात्र नागरिकों को Ration Card New List जारी की जाती है। और उसका उपयोग करके राशन कार्ड धारक सरकारी दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपने भी राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। और आप जानना चाहते हैं कि सरकार द्वारा जारी की जाने वाली EPDS Haryana Rashan Card Suchi 2024 में आपका नाम है या नहीं। तो यहां हम आपको बताएंगे की कैसे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप प्रदेश में चलाई जा रही Haryana Ration Card New List में अपना तथा अपने परिवार के किसी सदस्य का अथवा अपने क्षेत्र के किसी सदस्य का नाम देख सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड सूची 2024 में अपना नाम खोजें

Search Your Name In Haryana Ration Card New List Online – सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए APL/BPL/AAY राशन कार्ड लोगों के लिए एक जरुरी दस्तावेज है। हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड आवेदकों के लिए राशन कार्ड लिस्ट (Haryana New Rashan Card Suchi) देखने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। साल 2024-21 की राशन कार्ड की नई सूची को सार्वजनिक किया है। लोग Status BPL/NFSA List में अपना नाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

  • राशन कार्ड का उपयोग केवल राशन प्राप्त करने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है।
  • Ration Card आज एक आवश्यक दस्तावेज बन चुका है।
  • राशन कार्ड का उपयोग आप अपने परिवार के किसी सदस्य के पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं। यह सभी सरकारी विभागों में मान्य है।
  • इसके साथ ही कई ऐसी सरकारी योजनाएं संचालित की जाती हैं। जिनका लाभ केवल ऐसे परिवारों को ही प्रदान किया जाता है। जो राशन कार्ड धारक होते हैं।

EPDS हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट में जारी किये जाने वाले राशन कार्ड

Ration Card to be Issued in EPDS Haryana New Ration Card List – प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। जो निम्न प्रकार से है:

  1. एपीएल राशन कार्ड => APL राशन कार्ड ऐसे गरीब परिवार को जारी किया जाता है। जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं। एपीएल राशन कार्ड सामान्यतः पीले रंग का होता है।
  2. BPL राशन कार्ड => BPL राशन कार्ड एक ऐसा राशन कार्ड है। जो ऐसे लोगों को सरकार द्वारा जारी किया जाता है। जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले होते हैं। ऐसे परिवार को सरकार द्वारा BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है।
  3. अंत्योदय राशन कार्ड => अंत्योदय राशन कार्ड ऐसे गरीब नागरिक परिवारों को जारी किया जाता है। जो अत्यंत गरीब हैं। और वह मेहनत मजदूरी करके भी अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं। ऐसे महा गरीब परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाता है। जिससे वह बाजार मूल्य से काफी सस्ते दर पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।
परिवार के प्रमुख की पासपोर्ट आकार की तस्वीर आधार कार्ड की प्रतिलिप
प्रधान/वार्ड काउंसिलर से स्वयं-घोषणा और प्रमाण पत्र पैन कार्ड की कॉपी
पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड आय प्रमाण पत्र आदि

राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन आवेदन करें

सभी पात्र नागरिक हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सबसे पहले, उनको हरियाणा खाद्य और आपूर्ति विभाग (Antyodaya Saral Portal) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

Haryana-Ration-Card-Apply-Online 

Apply-Online-Haryana-Ration-Card-2021

  • हरियाणा खाद्य और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद, आवेदक को “Online Ration Card” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड पर क्लिक करने के उपरांत, यदि आप रजिस्टर्ड यूजर है तो अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते है।
  • यदि आप पंजीकृत यूजर नहीं है तो आपको “New user? Register here” ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ही आप हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

यदि आप हरियाणा राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहें हैं तो आप “हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म” के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं। Haryana Ration Card Application Form पाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सर्कल ऑफिस / S.D.O कार्यालय से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • या आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं –

   Download: Haryana Ration Card Application Form PDF

  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ फॉर्म खुल जायेगा। जैसे नीचे दर्शाया गया है

Download Haryana Ration Card Application Form PDF

  • यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करें फिर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरनी होंगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको पूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म उसी कार्यालय में जमा करना होगा, जहा से फॉर्म लिया है।
  • इसके बाद, अपने ग्राम प्रधान या पंचयत कार्यालय में जाके अपना नया राशन कार्ड प्राप्त करें। सामान्यता राशन कार्ड बनने में 15 से 20 दिन का समय लगता है।

हरियाणा राशन कार्ड स्थिति की जाँच करें

यदि आप अपने हरियाणा राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

Check Haryana Ration Card Status

  • क्लिक करते ही आपके सामने saral haryana की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहां आपको “Track Application Online“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको सम्बंधित विभाग और सर्विस ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद आपको Application Referance ID डालकर “Check Status” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से हरियाणा राशन कार्ड स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

 हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2024

Check Your Name in Ration Card New List Haryana – राशन कार्ड लिस्ट / हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 देखने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप पुरे करने होंगे जो निम्न प्रकार से हैं।

  • राशन कार्ड हरियाणा नई सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले इसकी (ePDS) आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Official Website: EPDS Haryana Ration Card New List

  • यहां क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहां आपको “Ration Card” के ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा।

Haryana-FCS-Dept-Official-Portal

  • इसके बाद, आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जिसमें आपको जिला के DFSO नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना होगा।

Haryana APL/BPL Ration Card New List

  • अब जैसे ही आप अपने जिला के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके जिला के अंतर्गत आने वाले सभी AFSO के नाम की लिस्ट दिखाई देगी। यहां आप अपने क्षेत्र के AFSO के नाम पर क्लिक करें।

Check-Ration-Card-List-Online

  • इसके बाद, जैसे ही आप अपने क्षेत्र के AFSO के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर FPS Owner और ID दिखाई देगी। आपको अपने क्षेत्र के FPS Owner की ID पर क्लिक करना होगा।

Haryana Ration Card New List 2024-21

  • अब जैसे ही आप अपने क्षेत्र के FPS Owner और ID पर क्लिक करेंगे। आपके सामने हरियाणा आपके क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों के नाम की लिस्ट ओपन होगी।
  • यहां पर आपको राशन कार्ड धारकों के नाम, राशन कार्ड संख्या, उनके पिता का नाम, उनके माता का नाम और राशन कार्ड का प्रकार आदि की जानकारी प्राप्त होगी।
  • यहां पर आपको अपना तथा अपने परिवार अथवा अपने क्षेत्र के जिस सदस्य का नाम देखना चाहते हैं। उसका नाम सर्च करें। नाम मिलने पर आपको “View” बटन पर क्लिक करना होगा।

APL/BPL Ration Card New List Haryana 2024

  • जैसे ही आप “VIEW” के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड ओपन होकर आ जाएगा।
  • यहां पर आपको राशन कार्ड धारक की पूरी डिटेल्स मिलेगी। जिसमें राशन कार्ड धारक का नाम , उसके पिता का नाम, उसकी आयु , उसका पता, उसके परिवार के सभी सदस्यों के नाम, आधार कार्ड नंबर आदि की जानकारी प्राप्त होगी।
  • आप चाहें तो इसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं।

Haryana Ration Card List 2024 Helpline Number

Toll-Free Help Line Number: PDS :- 1967 & 1800-180-2087
Consumer Help Line Number:- 1800-180-2087

हरियाणा राशन कार्ड सूची 2024 के सम्पर्क विवरण की अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।

H.Q. Officers of Food & Supplies Deptt. Haryana Click Here
Distt. Food & Supplies Controller in the State Click Here
Email ID Of Officers/Branch Incharges at H.Q and DFSC Click Here
LIST OF DGRO (DISTRICT GRIEVANCE REDRESSAL OFFICER) Click Here

 यहाँ हमने आपको हरियाणा राशन कार्ड सूची 2024 की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है, यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या प्रश्न पूछना हो, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको जवाब देंगे, अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट yojanadhara.in के साथ बने रहें। धन्यवाद