टैनिंग से इंस्टेंट छुटकारा

गर्मियो की शुरुवात होने वाली है। मतलब फिर से चिपचिपा पसीना ,पसीने की बदबू , चिपचिपे बाल और सूरज की किरणों से पड़ने वाली टैनिंग । ये सब सोच कर ही गर्मियो से डर लगने लगा न?

Summer Tan Diet Skin Care And Makeup Tips 768x1024 4575131 3734010
टैनिंग से इंस्टेंट छुटकारा

इन सब मे सबसे बड़ी टेंशन हमे टैनिंग की होती है क्युकी चाहे जितने भी अच्छे कंपनी का सनस्क्रीम लगा हम मगर इसका असर बस कुछ ही घंटों तक रहता है फिर हमारी बॉडी पे आती है टैनिंग।

तो अब टेंशन लेने की कोई बात नही है क्युकी मम्मी के किचन से हम कुछ ऐसे चीज़े ले कर आए है जिनके बारे में जान कर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की काश! ये हमे पहले पता होता..

अब भला टैनिंग वाले काले हाथ पाव किसको पसंद है?

17.06.19 Fotolia 141978644 M bearbeitet 1080x470 1 1024x446 6312547 9545873
टैनिंग से इंस्टेंट छुटकारा

||मैदा ,चावल का आटा ,मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध||

IMG 20230219 101500 777x1024 4451544 2490513
टैनिंग से इंस्टेंट छुटकारा

1 चम्मच मैदा ,1 चम्मच चावल का आटा,1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 5 चम्मच कच्चा दूध

इन सब को मिला कर एक थिक पेस्ट तैयार करे और टैनिंग वाले एरिया पे अप्लाई करे। उसके बाद इसे 30 min के लिए छोड़ दे।

30 min बाद ठंडे पानी से धो ले और किसी कपड़े या टॉवल से देब-देब कर के पोछ ले ध्यान रखे कि आप टॉवल को रगड़े नही इससे रैशेष हो सकते है।

क्लींजिंग

cover1 22 1500712831 06 1509967759 5016081 6842450
टैनिंग से इंस्टेंट छुटकारा

अब आपको 2 चम्मच कच्चा दूध और 10 बूंद गुलाब जल की लेनी है । इससे कॉटन से अपने टैनिंग एरिया को क्लींजिंग करना है।

इसके बाद आप अपने टैनिंग एरिया में इंस्टेंट फायदा देखगे ।।

Leave a Comment