गर्मियो की शुरुवात होने वाली है। मतलब फिर से चिपचिपा पसीना ,पसीने की बदबू , चिपचिपे बाल और सूरज की किरणों से पड़ने वाली टैनिंग । ये सब सोच कर ही गर्मियो से डर लगने लगा न?
इन सब मे सबसे बड़ी टेंशन हमे टैनिंग की होती है क्युकी चाहे जितने भी अच्छे कंपनी का सनस्क्रीम लगा हम मगर इसका असर बस कुछ ही घंटों तक रहता है फिर हमारी बॉडी पे आती है टैनिंग।
तो अब टेंशन लेने की कोई बात नही है क्युकी मम्मी के किचन से हम कुछ ऐसे चीज़े ले कर आए है जिनके बारे में जान कर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की काश! ये हमे पहले पता होता..
अब भला टैनिंग वाले काले हाथ पाव किसको पसंद है?
||मैदा ,चावल का आटा ,मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध||
1 चम्मच मैदा ,1 चम्मच चावल का आटा,1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 5 चम्मच कच्चा दूध
इन सब को मिला कर एक थिक पेस्ट तैयार करे और टैनिंग वाले एरिया पे अप्लाई करे। उसके बाद इसे 30 min के लिए छोड़ दे।
30 min बाद ठंडे पानी से धो ले और किसी कपड़े या टॉवल से देब-देब कर के पोछ ले ध्यान रखे कि आप टॉवल को रगड़े नही इससे रैशेष हो सकते है।
क्लींजिंग
अब आपको 2 चम्मच कच्चा दूध और 10 बूंद गुलाब जल की लेनी है । इससे कॉटन से अपने टैनिंग एरिया को क्लींजिंग करना है।
इसके बाद आप अपने टैनिंग एरिया में इंस्टेंट फायदा देखगे ।।