ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोले – अगर आपकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है और आप जॉब की तलाश में है तो आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर अच्छा पैसा कमा सकता है ।
आपने अपने शहर में बैंक के आस – पास Grahak सेवा केंद्र देखे होंगे , जो Bank Account Opening , Cash Deposit , Withdrawal जैसी सुविधा ग्राहकों को फ्री में प्रदान करती है ।
अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहता है तो ग्राहक सेवा केंन्द्र को अपने बिज़नेस की तरह अपने शहर में ही खोल सकते है ।
ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोले ? How To Open CSC
CSC Ka Full Form ” Common Service Center ” होता है ।
जिसे हम हिंदी में Grahak Sewa Kendra या फिर ग्राहक सेवा सेंटर के नाम से भी जानते है ।
वैसे Grahak सेवा केन्द्र आप तभी खोल सकते है जब आपके उनके Terms & Condition को फॉलो करते है , Common Service Center खोलने के लिए आपके पास क्या – क्या योग्यता होनी चाहिये , सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है ।
- Grahak Sewa Kendra खोलने के लिए 12वी पास होना चाहिए ।
- आपके पास कम से कम 10 गज की दुकान होनी चाहिए ।
- आपके पास कंप्यूटर और प्रिंटर होना चाहिए ।
- साथ मे एक फिंगर स्केनर डिवाइस होना चाहिए ।
Grahak सेवा केन्द्र आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा अगर ऊपर बताये गए सभी चीज़े आपके पास उपलब्ध है तो , आप जिस बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलना चाहते है उस बैंक के ब्रांच मैनेजर से बातचीत करके ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते है ।
Grahak सेवा केंन्द्र के लिए न्यूज़ पेपर में भी आता रहता है आप न्यूज़ पेपर को भी पढ़ा कीजिये ।
Usefull Links – Ration Card Ke Liye Apply Kaise Kare ?
Conclusion
ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलते है , आशा करता हु इसके बारे में आपको सब कुछ समझ आ गया होगा ।
अगर आपको Grahak Sewa Kendra के बारे में कोई भी सवाल है तो हमे कंमेंट करके जरूर बताएं , हम आपके सवालो का जवाब देकर बहुत ही खुश होंगे । Find me on Facebook