क्या है? राष्ट्रीय गोबर धन योजना | ऑनलाइन आवेदन | बायोगैस या बायो सीएनजी

राष्ट्रीय गोबर धन योजना, गोबर धन योजना, गोबर धन योजना ऑनलाइन आवेदन, Gobar Dhan Yojana

राष्ट्रीय गोबर धन योजना

Updated On 14.06.2019

This plan will also help India make open defecation in the open. This scheme will also increase the income of farmers. Govardhan Yojana will also contribute significantly in Swachh Bharat Abhiyan. 115 districts have been selected by the Central Government, where the government will start various types of social services. This scheme will help in keeping the villages clean.

Gobar Dhan Yojana की पहल से बायो कचरे को स्त्रोत में तब्दील किया जाएगा। यह पहल गाँवों को स्वच्छ रखने के मिशन Swachh Bharat Mission को पूर्ण करती है। इतना नहीं किसानो को और परिवारों को भी आर्थिक रूप से मददरूप होगा और यह ईंधन के रूप में भी काम आएगा।

राष्ट्रीय गोबर धन योजना

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई योजना का आरंभ किया गया है| इस योजना को गोबर धन योजना कहा गया है| दोस्त मैं आपको बता दूं कि सरकार ने इस योजना की घोषणा पत्र 2024 मैं की गई थी| मोदी सरकार ने इस बात को पूरा करते हुए इस योजना को शुरू किया है|

गोबर धन योजना क्या है?

दोस्तों आप सभी के दिमाग में यह प्रश्न उठ रहे होंगे? कि गोबर धन योजना है क्या, इसमें किस तरह से किसानों को लाभ मिलेगा? कथा इससे किसान भाइयों को क्या लाभ होगा|

दोस्तों मैं आप को बता दू पशुओं के मल एवं अपशिष्ट पदार्थों को जैसे कि भूसा, पत्ते आदि को कंपोस्ट, बायोगैस या बायो सीएनजी मैं बदला जाएगा|  आप को बता दो कि गोबर गैस यानी गैलवनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्स धन योजना  द्वारा सरकार का मकसद गैस तैयार करना है| आपको बता दो कि सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के लिए कचरे से आय पैदा करना, या फिर हम ऐसे भी क्या सकते हैं कचरे को सोने के रूम मैं बदलना|

 PM Modi New Schemes 2024 | Apply Here

गोबर धन योजना की शुरुआत की शुरुआत के लिए देश के हर एक छोटे बड़े गांव वह कस्बे का चयन किया गया| हरियाणा में इसकी लॉन्चिंग के लिए करनाल के कुंजपुरा का चयन किया गया| इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत की भूमिका सबसे अहम है| दोस्तों  मैं आपको बता दूं कि गोबर से बायोगैस प्लांट व्यक्तिगत, समुदायिक, या ग्रुप या गौशाला जैसी एनजीओ के तहत उसकी स्थापना आसानी से की जा सकती ह| गोबर धन योजना के लिए सरकार टेक्निकल एक्सपर्ट की सहायता दी जाती है| इसके लिए सरकार राज्य सरकार को 60 से 40 के अनुपात में फंड उपलब्ध करवाएगी, क्योंकि गांव के हाउसहोल्ड की संख्या पर आधारित होगा| सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में योजना के तहत 700 जिले कवर किए जाएंगे|

आपको बता दूं कि राज्य में कोई भी पंचायत यदि इस गोबर गैस प्लांट योजना लगाना चाहती है, तो केंद्र सरकार द्वारा उस पंचायत का पूरा साथ और सहयोग किया जाएगा|

कैसे करें? आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची 2024 | मुफ्त इलाज

गोबर धन योजना का लाभ

  • गोबर धन योजना का लाभ देश के किसान भाइयों को मिलेगा|
  • किसान भाई-बहन जानवरों के मल मूत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे जो कि कहीं भी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता|
  • इस योजना के तहत ग्राम में रहने वाले लोगों के रहन-सहन में भी काफी सुधार आएगा|
  • इस योजना के तहत खुले में होने वाले मल मूत्र पर भी काबू पाया जा सकता है|
  • गांव में रहने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त आय का भी एक स्रोत उत्पन्न होता है|
  • इस योजना के तहत कंपोस्ट खाद पैदा की जाएगी|
  • गांव में ही अब बायो ईंधन उत्पन्न किया जाएगा|

गोबर धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जल्द से जल्द ऑफिशल वेबसाइट बनाई जाएगी|

गोबर धन योजना की पूरी जानकारी के लिए आप उस वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं|

गोबर धन योजना और ऑनलाइन आवेदन

गोबर धन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अपने गांव की पंचायत से मिलकर इस गोवर्धन योजना का लाभ उठा सकते हैं|

दोस्तों आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि आप जल्दी से अपनी ग्राम पंचायत से मिलकर, गोवर्धन योजना प्लांट लगवाएं|