क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना | योजना का ऑनलाइन आवेदन
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं| आपको बता दूं कि प्रधानमंत्री आवास योजना को दो चरणों में बांटा गया है| इस योजना का पहला चरण है शहरी आवाज योजना तथा ग्रामीण ग्रामीण आवास योजना रखा गया है| दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| तथा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए| योजना का लाभ किस प्रकार आपको मिलने वाला है| हमारे साथी कल को पूरा तथा ध्यानपूर्वक पढ़ें|
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024
दोस्तों आज के युग में हर किसी का एक सपना होता है कि अपने खुद के घर में रहे| परंतु आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं हो पाता है| इसका सबसे बड़ा कारण है महंगाई का बढ़ना, इसी बात को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आवास योजना की शुरुआत की गई है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को दो चरणों में बांटा गया है| इस योजना का पहला चरण है ग्रामीण आवास योजना तथा दूसरा चरण शहरी आवास योजना|
नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की थी| नरेंद्र मोदी जी का एक सपना था कि 2024 तक 7 वर्षों में हर किसी का एक अपना घर हो| इस योजना का लाभ देश के 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 4041 शहरीऔर कस्बों में दिया जाएगा|
इस योजना में शामिल शहर और राज्य
- छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
- राजस्थान
- हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
- गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
- उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
- महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
- केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
- कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
- तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
- जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
- झारखंड – 15 शहर / कस्बे
- मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
- उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर
आज के समय में हर एक व्यक्ति का खुद का सपना होता है,कि अपने खुद के घर में रहे| परंतु देश में जमीन मैं फ्लैट की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह उनके लिए आसान नहीं हो पाता| इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दो करोड़ से ज्यादा मकानों के निर्माण किया जा रहा है| जैसे कि मैंने आपको बताया आवास योजना जो है 2015 से 2024 तक चलेगी| इन 7 सालों के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश रहेगी|
नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को दो चरणों में बांटा गया है|
योजना का ऑनलाइन आवेदन करना कान प्राप्त करने के लिए योग्यता और मकान के लिए रकम अदा करने की तरीका बहुत आसान बनाया गया है| इस आर्टिकल में हम आपको योजना से संबंधित हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि आप अधिक से अधिक इस योजना के बारे में समझ सकें|
आवास योजना का उद्देश्य
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरों मैं मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत देते हुए उन्हें 9 लाख रुपए पर 4% ब्याज की छूट और 12 लाख होम लोन पर ब्याज की ती 3% परसेंटछूट दी जाएगी|
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में बनाए जाने वाले घरों में33% का इजाफा कर दिया गया है| अर्थात ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 33 परसेंट ज्यादा लोगों को आवास योजना में शामिल किया जा सकेगा|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का होम लोन के ब्याज दर को कम करने की घोषणा किया था कि हर प्रकार का वर्ग इसका लाभ उठा सकें|
- ग्रामीण क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अपने घर की कोई मरम्मत करवाना चाहता है| तो उन्हें सरकार ₹200000 के लोन दिए जाने वाले हैं| और उसकी ब्याज दर पर 3% की छूट दी जाएगी|
योजना के तीन चरण
पहला चरण आवास योजना के पहले चरण के अंतर्गत और 100 शहरों में आवास योजना के तहत सस्ती दरों पर मकान बनाए जाएंगे| यह चरण अप्रैल 2015 में शुरू किया जा चुका है| और इसका पूरा होने का समय मार्च 2024 तक रखा गया है|
दूसरा चरण जैसे ही पहले चरण की समाप्ति होती है तो दूसरे चरण में 200 शहरों को जोड़ा गया है| इस चरण को पूरा करने का लक्ष्य जो है मार्च 2024 तक रखा गया है|
तीसरा चरण दोस्तों इस चरण का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं| इस चरण की शुरुआत 2024 से शुरू की गई है और अभी तक मार्च2022 तक चलेगी| इस चरण में बाकी शेष बचे हुए सभी शहरों को शामिल किया गया है| तो यदि आपने अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं उठाया है| तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कीजिए क्योंकि इसकी अब अंतिम तिथि मार्च 2024 तक है|
आवास योजना के लिए दस्तावेज आधार कार्ड पत्र व्यवहार का पता आय प्रमाण पत्र बैंक खाते की पासबुक फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर