क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना| – SARKARI YOJANA LIST

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना | योजना का ऑनलाइन आवेदन

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं| आपको बता दूं कि प्रधानमंत्री आवास योजना को दो चरणों में बांटा गया है| इस योजना का पहला चरण है शहरी आवाज योजना तथा ग्रामीण ग्रामीण आवास योजना रखा गया है| दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| तथा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए| योजना का लाभ किस प्रकार आपको मिलने वाला है| हमारे साथी कल को पूरा तथा ध्यानपूर्वक पढ़ें|

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024

दोस्तों आज के युग में हर किसी का एक सपना होता है कि अपने खुद के घर में रहे| परंतु आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं हो पाता है| इसका सबसे बड़ा कारण है महंगाई का बढ़ना, इसी बात को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आवास योजना की शुरुआत की गई है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को दो चरणों में बांटा गया है| इस योजना का पहला चरण है ग्रामीण आवास योजना तथा दूसरा चरण शहरी आवास योजना|

नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की थी| नरेंद्र मोदी जी का एक सपना था कि 2024 तक  7 वर्षों में हर किसी का एक अपना घर हो| इस योजना का लाभ देश के 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 4041 शहरीऔर कस्बों में दिया जाएगा|

इस योजना में शामिल शहर और राज्य

  1. छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  2. राजस्थान
  3. हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  4. गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  5. उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  6. महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  7. केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  8. कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  9. तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  10. जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  11. झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  12. मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  13. उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

आज के समय में हर एक व्यक्ति का खुद का सपना होता है,कि अपने खुद के घर में रहे| परंतु देश में जमीन मैं फ्लैट की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह उनके लिए आसान नहीं हो पाता| इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दो करोड़ से ज्यादा मकानों के निर्माण किया जा रहा है| जैसे कि मैंने आपको बताया आवास योजना जो है 2015 से 2024 तक चलेगी| इन 7 सालों के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश रहेगी|

नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को दो चरणों में बांटा गया है|

योजना का ऑनलाइन आवेदन करना कान प्राप्त करने के लिए योग्यता और मकान के लिए रकम अदा करने की तरीका बहुत आसान बनाया गया है| इस आर्टिकल में हम आपको योजना से संबंधित हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि आप अधिक से अधिक इस योजना के बारे में समझ सकें|

आवास योजना का उद्देश्य

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरों मैं मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत देते हुए उन्हें 9 लाख रुपए पर 4% ब्याज की छूट और 12 लाख होम लोन पर ब्याज की ती 3% परसेंटछूट दी जाएगी|
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में बनाए जाने वाले घरों में33% का इजाफा कर दिया गया है| अर्थात ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 33 परसेंट ज्यादा लोगों को आवास योजना में शामिल किया जा सकेगा|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का होम लोन के ब्याज दर को कम करने की घोषणा किया था कि हर प्रकार का वर्ग इसका लाभ उठा सकें|
  • ग्रामीण क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अपने घर की कोई मरम्मत करवाना चाहता है| तो उन्हें सरकार ₹200000 के लोन दिए जाने वाले हैं| और उसकी ब्याज दर पर 3% की छूट दी जाएगी|

योजना के तीन चरण

पहला चरण आवास योजना के पहले चरण के अंतर्गत और 100 शहरों में आवास योजना के तहत सस्ती दरों पर मकान बनाए जाएंगे| यह चरण अप्रैल 2015 में शुरू किया जा चुका है| और इसका पूरा होने का समय मार्च 2024 तक रखा गया है|

दूसरा चरण जैसे ही पहले चरण की समाप्ति होती है तो दूसरे चरण में 200 शहरों को जोड़ा गया है| इस चरण को पूरा करने का लक्ष्य जो है मार्च 2024 तक रखा गया है|

तीसरा चरण  दोस्तों इस चरण का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं| इस चरण की शुरुआत 2024 से शुरू की गई है और अभी तक मार्च2022 तक चलेगी| इस चरण में बाकी शेष बचे हुए सभी शहरों को शामिल किया गया है| तो यदि आपने अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं उठाया है| तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कीजिए क्योंकि इसकी अब अंतिम तिथि मार्च 2024 तक है|

आवास योजना के लिए दस्तावेज आधार कार्ड पत्र व्यवहार का पता आय प्रमाण पत्र बैंक खाते की पासबुक फोटोग्राफ

मोबाइल नंबर