(आवेदन) मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म – Yojana Application Form

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना  | UP Gramodyog yojana Form | UP Gramodyog yojana in hindi

हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के अलावा रोजगार के बहुत ही कम अवसर है। रोजगार की अथवा स्वरोजगार की कमी के कारण आप ग्रामीण लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा जो कि शिक्षित बेरोजगार हैं उन्हें खुद का या समूह में स्वरोजगार करने के लिए सरकार 10 लाख रुपए तक का ऋण कम ब्याज दर में उपलब्ध कराएगी। (10 lac loan for rural youth for own bussiness). योगी सरकार (Yogi Govt) कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर शिक्षित बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार की तरफ प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 के माध्यम से आप ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य का भी सही से विकास होगा।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024

सरकार की इस स्कीम से अब सामान्य वर्ग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग महिलाएं, SC ST, भूतपूर्व सैनिक इसका लाभ उठा पाएंगे। Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024 के माध्यम से सामान्य वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक स्वरोजगार के लिए 10 लाख तक के लोन पर 4% ब्याज की दर पर प्राप्त कर पाएंगे । आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों लोन की राशि पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है । सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी आरक्षित में आते हैं । जो भी शिक्षित बेरोजगार हुआ इस योजना का भरपूर फायदा लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है इसलिए आप कहीं भी बैठ कर बड़ी आसानी से केवल इंटरनेट का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।Gramodyog Rojgar Yojana 2024 के माध्यम से सरकार यही चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी या ज्यादा से ज्यादा युवक स्वरोजगार शुरू करके खुद और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें।

इस योजना में लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया

इस योजना मैं आवेदन करने वाले शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड या शासन के द्वारा गठित की गई समिति से होता है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी चयन समिति का गठन किया गया है इसने जिलाधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी या परगना अधिकारी की अध्यक्षता होती है जिसमें यह देखा जाता है कि पात्र ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता है और वह अपना रोजगार या उद्योग को ग्रामीण क्षेत्र में लगाना चाहता है। समिति यह भी सुनिश्चित करती है कि उद्योग लगाने से पहले या उसके ऋण लेने से पहले लाभार्थी को उसके संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त हो। इसके अलावा लाभार्थी के पास स्वयं का कुछ अंशदान जिसे की मार्जिन मनी भी कहते हैं वह उपलब्ध हो।

इस योजना के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से, या भारत सरकार के द्वारा चिन्हित उद्योग व सेवा, जिसे भी लाभार्थी स्वरोजगार या उद्योग के रूप में करना चाहता हो उसका चयन करके नाबार्ड से अनुमोदित प्रोजेक्ट लेकर के स्थानीय उपायुक्त के पास जाकर ग्रामोद्योग आयोग के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण लेकर स्वरोजगार आरंभ कर सकते हैं। यदि आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आप इसमें जल्द से जल्द आवेदन करें।

Higjlights Of Uttar Pradesh Gramodyog Rojgar Scheme 2024 

योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
शुरू की गई योगी सरकार द्वारा
विभाग उत्‍तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
योजना के लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के युवा
योजना का उद्देश्य स्वरोजगार के लिए कम रेट पर ब्याज प्राप्त करना
योजना की अवधि अधिसूचना के जारी होने की तिथि से 5 वर्षों तक लागू रहेगी।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://upkvib.gov.in/

उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 का उद्देश्य

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या को कम करना और पलायन को रोकना है। खेती के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य कोई रोजगार के साधन नहीं है इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने यूपी ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यदि कोई युवा किसी स्वरोजगार का शुभारंभ करता है तो उसके साथ और भी कई लोगों को रोजगार मिलता है। उत्तरप्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024  के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार, या अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार ₹1000000 तक का बैंक लोन कम ब्याज दर या बिना ब्याज के उपलब्ध कराएगी, इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर हुआ सशक्त बनाना है।

ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना 2024 का लाभ

  • इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवक स्वयं का व्यवसाय शुरू करके अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रशिक्षित बेरोजगार युवा अब इस योजना के जरिए स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना में पॉलिटेक्निक और आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित युवा भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 के अंतर्गत स्वरोजगार में इच्छा रखने वाली महिलाएं भी इसका फायदा ले सकती हैं।
  • उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और बेरोजगार युवाओं को फायदा देने के लिए शुरू किया गया है।
  • इसमें राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक व युवतियां इस रोजगार योजना के माध्यम से कम ब्याज या बिना ब्याज के लोन उठा पाएंगे।

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना की विशेषताएं

  • Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana के तहत आप 0% तक की ब्याज दर पर पिछड़ा, विकलांग , अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक या विकलांग महिलाएं लोन ले सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ऋण प्राप्त करके अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकता है।
  • उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की निवासी कम दस्तावेजों का उपयोग करके इस योजना के माध्यम से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षित और बेरोजगार युवा उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं और वह ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तो इस योजना के माध्यम से सरकार ने उन्हें अपना रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024 पात्रता

  • इस योजना की प्राथमिक पात्रता यह है कि लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करता 18 वर्ष से ज्यादा उम्र 40 वर्ष या उससे कम उम्र का होना चाहिए।
  • इस योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के लिए 50% और सामान्य वर्ग के लिए भी 50% युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2024 के तहत तकनीकी प्रशिक्षण ले चुके युवा या जिन्होंने आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक (Pol.Tech) से प्रशिक्षण लिया है उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत यदि किसी ने ट्रेनिंग की है तू भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य की कोई भी महिला जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और अपना रोजगार करना चाहती है तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 के दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण  पत्र
  3. शैक्षित योग्यता
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7.  इकाई स्थान की प्रमाणित प्रमाण पत्र की कॉपी जो कि ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 आवेदन की प्रक्रिया

ग्रामीण क्षेत्रों से जो भी लोग मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले इच्छुक लाभार्थी को योजना के लिए बनाई गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही इसका होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में ही आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना का विकल्प दिखेगा। जैसी आप इस विकल्प में क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट का नया पेज खुल कर आएगा।
  • आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको यहां नहीं पेज पर “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे “के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब क्लिक करते ही वेबसाइट पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • अब पंजीकरण फॉर्म पर आपको कुछ जरूरी जानकारियां जैसे कि मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि दर्ज करने के पश्चात Register क्यों बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म बढ़ने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण हो जाएगा उसके बाद आवेदक को लॉगइन करना होगा।
  • लॉगइन करते हुए ‘Dashboard’ में दिये गए ‘My Application’, ‘Upload Document’, ‘Final Submission’ को एक के बाद एक भर के मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए आपका आवेदन या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana के आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे ?

  • आवेदन के पूर्ण होने के बाद अक्सर लोग इसकी स्थिति जानने की इच्छुक होते हैं इसके लिए आपको सरकार द्वारा बनाई गई मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खोल कर आएगा यह आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का विकल्प दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का नया पेज खुल कर आएगा इसमें आपको “आवेदन की स्थिति देखे” क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको इस पेज पर एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी होगी उसके बाद आपको View Application Status के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2024 में शिकायत दर्ज कैसे करे ?

  • यदि आपको इस योजना से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो रही हो या शिकायत हो तो इसे दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खोल कर आएगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ही आपको संपर्क करें का विकल्प दिखेगा उसमें क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने शिकायत का ऑप्शन खोलकर आएगा अब आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का नया पीस खुलेगा जिसमें कि आपको शिकायत दर्ज करे वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब शिकायत दर्ज करने के लिए एक फॉर्म खुलकर आएगा। इस ऑनलाइन फॉर्म पर आपको कुछ जरूरी जानकारियां दर्ज करनी है जैसे कि, नाम, ईमेल, शिकायत प्राप्त करता, शिकायत का प्रकार, शिकायत से जुड़े दस्तावेज आदि। सभी दस्तावेज और जानकारी को दर्ज करने के पश्चात अपना सत्यापन कोड भरें।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करें। अब आपको शिकायत संख्या प्राप्त हो जाएगी जिससे भविष्य में आप अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकते हैं।

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाते ही मुख्य पृष्ठ खोल कर आएगा।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर संपर्क करें का विकल्प दिखेगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करके नए पेज में शिकायत के विकल्प पर विजिट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज खोलकर आएगा वहां पर आपको अपनी शिकायत संख्या दर्ज करनी है और दर्ज करने के पश्चात गो के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रक्रिया से आप अपनी शिकायत की जांच या उसकी स्थिति ऑनलाइन देख पाएंगे।

संपर्क माध्यम

  1. उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 8, तिलक मार्ग, लखनऊ – 226001
  2. फोन : 2208321/2208310/2208313/2207004
  3. फैक्स : 0522-2208243
  4. ई-मेल : ceoupkvib@gmail.com
  5. वेबसाइट : www.upkvib.gov.in